<no title>

अस्सलामुअलैकुम भाईयो आज तारीख 26 जुलाई को शाम 4 बजे हमारे महारष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष आलीजनाब खासदार इम्तियाज़ जलील साहब की अध्यक्षता में और महाराष्ट्र प्रदेश कार्यध्यक्ष आलीजनाब डॉ. गफ्फार क़ादरी साहब की निगरानी में वीडियो कॉन्फ्रेंस (गूगल मीट) रखी गई थी जिसमे कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और महारष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष आलीजनाब खासदार इम्तियाज़ जलील साहब के साथ साथ महाराष्ट्र प्रदेश कार्यध्यक्ष आलीजनाब डॉ. गफ्फार क़ादरी साहब ,पार्टी के माजी आमदार और नॅशनल स्पोक पर्सन (राष्ट्रीय प्रवक्ता) आलीजनाब एडवोकेट वारिस पठान साहब, धुलिया के डैशिंग आमदार आलीजनाब डॉ फ़ारूक़ शाह साहब, मराठवाड़ा अध्यक्ष शेरे नांदेड़ आलीजनाब फ़िरोज़ लाला साहब और मुंबई के अध्यक्ष आलीजनाब फैयाज़ खान साहब दीगर ज़िम्मेदारों ने रहनुमाई फरमाई। मीटिंग में जो हिदायात हमारे क़ायद प्रदेश अध्यक्ष आलीजनाब खासदार इम्तियाज़ जलील साहब ने दी है वो कुछ इस तरह है। * 27 जुलाई को सब को अपने शहर,तालुका और ज़िला लेवल पर एक निवेदन देना है जिसमे नीचे दीए गए पॉइंट्स को शामिल करना है। 1)महाराष्ट्रा सरकार द्वारा प्ररित अध्यदेश में जो प्रतिकारात्मक कुर्बानी की बात कही गयी है जो कि मुमकिन नही है इस पॉइंट को अध्यदेश से हटाया जाए। 2) हमारे इलाको में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कुर्बानी के जानवरो का स्टॉल लगाने की इजाज़त दी जाए। 3)सोशल डिस्टनसिंग के नियमो के साथ और सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ और अपनी अपनी जायनमाज़ के साथ मस्जिदों और ईद गाह में ईदुल अज़हा की नमाज़ की इजाज़त दी जाए। साथ ही हम लोगो ने जो लाइट बिल माफ करने के लिए जो निवेदन दिया है उस को सरकार के ध्यान में लाने के लिए सोशल मीडिया और पत्रो के द्वारा फिर से सरकार के ध्यान में लाना है। जल्द ही पार्टी द्वारा एक याचिका भी हाइकोर्ट में दायर की जाएगी। आप सब से निवेदन है कि आप लोग अपने अपने शहर,तालुका स्तर पर निवेदन ज़रूर दे। Adv.R.Z.Hashmi ex Marathwada joint secretery (latur dist) Aimim


Popular posts
मुलीच्या प्रेम प्रकरणातून मित्रासोबत भांडण सोडवण्यासाठी गेलेल्या तरुणाचा चाकुने गळा कापून निर्घृणपणे खून करण्यात आला.
Image
आरएनआई सातारा लिस्ट
आज शेतकरी आंदोलन भारत बंदला पाठिंबा तालुका बामसेफ संघटना व मित्र संघटना यांचा जाहीर पाठिंबा तहसीलदार सुरेश घोळवे यांना निवेदन.
Image
देवणी नगरपंचायत चा भोंगळ कारभार चौकशी व विविध भ्रष्टाचारासंदर्भात राष्ट्रीय समाज पार्टीचा देवणी नगरपंचायत समोर बेमुदत उपोषण.
Image
शरद जोशी यांना पुण्यतिथीनिमित्त अभिवादन!
Image