<no title>

अस्सलामुअलैकुम भाईयो आज तारीख 26 जुलाई को शाम 4 बजे हमारे महारष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष आलीजनाब खासदार इम्तियाज़ जलील साहब की अध्यक्षता में और महाराष्ट्र प्रदेश कार्यध्यक्ष आलीजनाब डॉ. गफ्फार क़ादरी साहब की निगरानी में वीडियो कॉन्फ्रेंस (गूगल मीट) रखी गई थी जिसमे कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और महारष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष आलीजनाब खासदार इम्तियाज़ जलील साहब के साथ साथ महाराष्ट्र प्रदेश कार्यध्यक्ष आलीजनाब डॉ. गफ्फार क़ादरी साहब ,पार्टी के माजी आमदार और नॅशनल स्पोक पर्सन (राष्ट्रीय प्रवक्ता) आलीजनाब एडवोकेट वारिस पठान साहब, धुलिया के डैशिंग आमदार आलीजनाब डॉ फ़ारूक़ शाह साहब, मराठवाड़ा अध्यक्ष शेरे नांदेड़ आलीजनाब फ़िरोज़ लाला साहब और मुंबई के अध्यक्ष आलीजनाब फैयाज़ खान साहब दीगर ज़िम्मेदारों ने रहनुमाई फरमाई। मीटिंग में जो हिदायात हमारे क़ायद प्रदेश अध्यक्ष आलीजनाब खासदार इम्तियाज़ जलील साहब ने दी है वो कुछ इस तरह है। * 27 जुलाई को सब को अपने शहर,तालुका और ज़िला लेवल पर एक निवेदन देना है जिसमे नीचे दीए गए पॉइंट्स को शामिल करना है। 1)महाराष्ट्रा सरकार द्वारा प्ररित अध्यदेश में जो प्रतिकारात्मक कुर्बानी की बात कही गयी है जो कि मुमकिन नही है इस पॉइंट को अध्यदेश से हटाया जाए। 2) हमारे इलाको में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कुर्बानी के जानवरो का स्टॉल लगाने की इजाज़त दी जाए। 3)सोशल डिस्टनसिंग के नियमो के साथ और सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ और अपनी अपनी जायनमाज़ के साथ मस्जिदों और ईद गाह में ईदुल अज़हा की नमाज़ की इजाज़त दी जाए। साथ ही हम लोगो ने जो लाइट बिल माफ करने के लिए जो निवेदन दिया है उस को सरकार के ध्यान में लाने के लिए सोशल मीडिया और पत्रो के द्वारा फिर से सरकार के ध्यान में लाना है। जल्द ही पार्टी द्वारा एक याचिका भी हाइकोर्ट में दायर की जाएगी। आप सब से निवेदन है कि आप लोग अपने अपने शहर,तालुका स्तर पर निवेदन ज़रूर दे। Adv.R.Z.Hashmi ex Marathwada joint secretery (latur dist) Aimim


Popular posts
मा.अविनाशदादा रेशमे यांचा सुवर्णकार संघटना, शिवसेना व युवासेना यांच्या वतीने सत्कार. निलंगा : निलंगा तालुक्यातील औराद येथे मा.अविनाशदादा रेशमे यांची निलंगा शिवसेना तालुकाप्रमुख पदी निवड झाल्याबद्दल औराद सुवर्णकार संघटना, शिवसेना व युवासेना यांच्या वतीने सत्कार करण्यात आला. औराद जवळील प्रतेक गावात शिवसेना व युवासेना स्थापन करणार व पक्ष संघटन करुन औराद ग्रामपंचायततीवर भगवा झेंडा फडकाऊन सत्ता स्थापन करायची आहे असे मनोगत मा.अविनाशदादा रेशमे यानी व्यक्त केले .यावेळी सुवर्णकार संघटनेचे अध्यक्ष सुरेश पाटील,शंकर पोतदार,मगेश दावरगावे,सत्यनारायण पोतदार,राजकुमार अंबूलगे, पवन अंबूलगे, शिवसैनिक लखन बोंडगे,रंगराज म्हेत्रे,आकाश अंतरेड्डी ,प्रा आण्णासाहेब मिरगाळे ,प्रशांत वांजरवाडे, रवी नागरसोगे आदी शिवसैनिक व युवासैनिक उपस्थीत होते.
*चापोलीच्या विकासासाठी निधी कमी पडू देणार नाही- आमदार बाबासाहेबजी पाटील यांचे प्रतिपादन..!*
Image
आज शेतकरी आंदोलन भारत बंदला पाठिंबा तालुका बामसेफ संघटना व मित्र संघटना यांचा जाहीर पाठिंबा तहसीलदार सुरेश घोळवे यांना निवेदन.
Image
*अल्पसंख्याक समाजाच्या विकासासाठी गाढवाला निवेदन प्रतीकाआत्मक ?* लातूर शहरातील व जिल्ह्यातील अल्पसंख्यांक समाजाच्या विकासा बद्दल सर्व राजकीय व प्रशासकीय लोक डोळेझाक करतात त्यांच्या डोळे उघडण्यासाठी आज माननीय गाढव साहेब यांना अल्पसंख्याक समाजाचे विविध मागणीचे निवेदन देण्यात आले.
Image
माजी आमदार राजीव आवळे यांचा राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षात प्रवेश
Image